दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-पाक सीमा पर सुरक्षाबलों ने बरामद की 40 किलो हेरोइन - भारत-पाक सीमा

भारत-पाक सीमा पर सुरक्षाबलों ने 40 किलो हेरोइन, 190 ग्राम अफीम के अलावा दो प्लास्टिक पाइप बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

सुरक्षाबलों ने बरामद की 40 किलो हेरोइन
सुरक्षाबलों ने बरामद की 40 किलो हेरोइन

By

Published : Aug 21, 2021, 9:23 AM IST

अमृतसर : भारत-पाक सीमा पर बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट पंज गराइयां इलाका में बीएसएफ और पंजाब पुलिस की 73 बटालियन ने संयुक्त अभियान में शनिवार को 40 किलो हेरोइन और प्लास्टिक पाइप बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

सूत्रों के मुताबिक भारत-पाक सीमा पर भारत-पाक सीमा पर कंटीले तार पर आवाजाही देखी गई, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की जिस पर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. तलाशी के दौरान 40.810 किलो हेरोइन, 190 ग्राम अफीम के अलावा दो प्लास्टिक पाइप भी बरामद किया गया है.

इससे पहले जुलाई में गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ ने नाव नाका पार्टी ने रावी नदी से करीब 60 पैकेट हेरोइन की खेप बरामद की थी. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 300 करोड़ रुपये बताई गई थी. इसके बारे में भी बताया गया था की यह खेप नदी के रास्ते पाकिस्तान से भारत भेजी गई थी.

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट समेत दो जवान शहीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details