मालदा (पश्चिम बंगाल): जमाना काफी तेजी से बदल रहा है और इस बदलते जमाने के साथ-साथ परंपराएं भी बदल रही हैं. लेकिन प्रथाएं आज भी पुरानी ही हैं और उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. विजयदशमी की ऐसी ही एक प्रथा (Tradition of Vijay Dashami) की खूबसूरत तस्वीर बुधवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा जिले में देखने को मिली. सौ साल की प्रथा को जिंदा रखते हुए सैफुल, रहीम, आयशा नाम के मुस्लिम युवकों ने टॉर्च और मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट से देवी दुर्गा को विदाई (Muslim youths show goddess Durga way) दी.
यहां का मुस्लिम समुदाय कई सौ वर्षों से सांप्रदायिक सौहार्द दिखाने के लिए ऐसा करता आ रहा है. पहले देवी को रोशनी दिखाने के लिए तेल के दीयों और मोमबत्तियों का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब उनकी जगह गैजेट्स ने ले ली है. चंचल के पहाड़पुर चंडी मंदिर में देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान महानंदा के सतीघाट पर सैकड़ों वर्षों से यह प्रथा (Dussehra customs in Chanchal village of Malda) चली आ रही है. कारण जो भी हो, तथ्य यह है कि त्योहारों को धर्म से नहीं बांधा जा सकता.