शोपियां : महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित के बीच यह हेरथ नाम से प्रचलित है. इसी दौरान एक मुस्लिम ने मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की.
जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित इसे तीन दिनों तक मनाते हैं. गुरुवार को, शोपियां में तीरथ राज कपल मोचन देवगम मंदिर के केयरटेकर ने मंदिर में दीया जलाया और पूजा-अर्चना की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए गुलाम कादिर शेख ने कहा कि हेरथ त्योहार के अवसर पर भक्त यहां पूजा करते हैं. वह पिछले 10 सालों से इस मंदिर की देखभाल करते हैं. आज भीषण बारिश के बीच कोई नहीं आया, इसलिए उन्होंने दीया जलाया.
हेरथ पर मुस्लिम ने मंदिर में जलाया दीप पढ़ें-अस्पताल से बोलीं ममता, व्हील चेयर पर करूंगी प्रचार
शेख कहते हैं कि दो साल पहले पर्यटन विकास प्राधिकरण ने मंदिर की देखभाल के लिए कुछ पैसे दिया था. लेकिन उन्होंने कभी भी इसका दौरा नहीं किया. उन्होंने कहा, मैं तब भी मंदिर की देखभाल करता था, जब कोई मुझे इसके लिए भुगतान नहीं करता था. मुझे लगता है कि यह मेरे पंडित भाइयों के प्रति एक कश्मीर के रूप में मेरी जिम्मेदारी है.