देहरादून : उत्तराखंड चारधाम के कपाट खुलने की तिथियां घोषित हो चुकी हैं. तय किए गए तिथि के अनुसार 14 मई को गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम, 17 मई को केदारनाथ धाम और 18 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. वहीं, उत्तराखंड में चारधाम के कपाट खुलने से पहले हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाएंगे.
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने का निर्णय लिया है. इस सिलसिले में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की और यह जानकारी उपलब्ध कराई. मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट एक जून की जगह 10 मई को खोले जाएं. ऐसे में 10 मई को कपाट खुलने के साथ ही हेमकुंड साहिब के लिए यात्रा शुरू हो जाएगी.
सीजन में ज्यादा आएंगे श्रद्धालु
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि पिछले साल वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा सही ढंग से नहीं चल पाई. साथ ही पिछले साल यात्रियों की संख्या भी बेहद कम रही. जिसके बाद हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया कि इस सीजन हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खोले जाएंगे. ताकि इस सीजन अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आ सकें.
हेमकुंड में दशम ग्रंथ की रचना