दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस बार हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या की गई सीमित, बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को करना होगा अगले आदेश का इंतजार - hemkund sahib door open 2023

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद प्रशासन अब सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है. लेकिन इस बार हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाएगी. चमोली जिला प्रशासन के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 11:00 AM IST

Updated : May 15, 2023, 3:05 PM IST

चमोली (उत्तराखंड): इस बार चारधाम यात्रा में मौसम की दुश्वारियों से श्रद्धालुओं को दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट इस बार 20 मई को खुलेंगे. जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं इस बार मौसम को देखते हुए हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाएगी.

वहीं हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि चमोली जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हेमकुंड साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाएगी. साथ ही कहा कि बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को अगले आदेश तक यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.
पढ़ें-20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, खराब मौसम के बीच बर्फ हटाने में जुटे सेना के जवान

गौर हो कि बीते दिनों भारतीय सेना के जवानों हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग से बर्फ को हटाकर रास्ता तैयार किया. हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर अभी भी काफी बर्फ है, जिसे हटाकर मार्ग बनाया जा रहा है. जिससे यात्रा में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. वहीं मौसम खराब होते ही हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हो रही है, हालांकि आने वाले समय में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

बीते दिन चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने 18 किलोमीटर पैदल यात्रा कर हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग का निरीक्षण किया.उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.डीएम ने यात्रा मार्ग पर रेलिंग, पार्किंग, मोड सुधारीकरण, एप्रोच मार्ग, पुल, घोड़ा पड़ा, रेन शेल्टर, यात्री शेड, बेंच, रेस्क्यू हेलीपैड सहित बिजली, पानी, शौचालय, साफ सफाई, स्वास्थ्य एवं यात्रा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिससे यात्रा को सुगम बनाया जा सके.

Last Updated : May 15, 2023, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details