दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का असर : अब 10 मई को नहीं खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट - Hemkund Sahib doors will not be opened on May 10 amid Corona epidemic

हेमकुंड साहिब के कपाट अब 10 मई को नहीं खुलेंगे. प्रदेश में कोरोना के कारण उपजे हालातों को देखते हुए फैसले को वापस लिया गया है.

हेमकुंड साहिब
हेमकुंड साहिब

By

Published : Apr 25, 2021, 7:53 PM IST

देहरादून : हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाने को लेकर बड़ा निर्णय हुआ है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने 10 मई को कपाट खोलने का निर्णय वापस ले लिया है. स्थितियों को देखकर ही हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की अगली तिथि घोषित की जाएगी.

बता दें कि 16 मार्च को हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की थी. तब यह जानकारी उपलब्ध कराई की मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष कपाट एक जून की जगह 10 मई को खोले जाएंगे. लिहाजा 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ ही हेमकुंड साहिब के लिए यात्रा शुरू हो जाएगी. मगर अब प्रदेश में कोरोना के कारण उपजे हालातों को देखते हुए इसे वापस ले लिया गया है. अब हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को नहीं खोले जाएंगे.

हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट का पत्र.

पढ़ें-विधायक बने दूल्हा तो क्या करेगा कोरोना!

हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि पिछले साल भी कोरोना संक्रमण के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा सही ढंग से नहीं हो पाई थी. पिछले साल यात्रियों की संख्या भी बेहद कम रही. जिसके बाद हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया था कि इस सीजन हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खोले जाएंगे, ताकि इस सीजन अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आ सकें, मगर इस बार के हालातों को देखते हुए तिथि को स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details