नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) को शनिवार को धरना-प्रदर्शन करते 26 दिन पूरे हो गए. वहीं, करीब सप्ताह भर से भानु गुट के किसान क्रमिक भूख हड़ताल भी कर रहे हैं, जिसमें 11 लोग बैठते हैं. भानु गुट का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी रहे और धरने पर किसी प्रकार की कोई खाने पीने की समस्या पैदा ना हो, इसके लिए तमाम समाज सेवी संगठन आगे आ रहे हैं.
वहीं कुछ राजनीतिक दल के लोग भी अपना समर्थन देते हुए सामान मुहैया करा रहे हैं. आज हेमकुंड गुरुद्वारा की ओर से भी राशन के साथ ही अन्य कई सामान देने का काम किया गया है.
भानु गुट का समर्थन किया
कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे तमाम किसान संगठनों को राशन से लेकर गर्म कपड़े और खाने-पीने का सामान देने का काम, समाज सेवी संगठन कर रहे हैं. इस सिलसिले में हेमकुंड पीपलकोटी साहिब गुरुद्वारा की ओर से आज चिल्ला बॉर्डर पर भारी मात्रा में चावल, आटा, बिस्कुट, साबुन, पेस्ट सहित तमाम चीजें भेजी गईं. इसे करीब सप्ताह भर तक किसान आसानी से प्रयोग कर सकते हैं.