हल्द्वानी (उत्तराखंड): पावरलिफ्टिंग में नेशनल गोल्ड मेडल जितने वाले आईपीएस अमित सिन्हा को विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मा दिया जा चुका है. 17 जुलाई 2023 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर खूब ख्याति कमाई. इसी तरह उत्तराखंड के एक और अफसर फिटनेस के क्षेत्र में कई मुकाम हासिल कर चुके हैं.
उत्तराखंड सरकार के रेशम उत्पादन विकास विभाग में उप निदेशक कुमाऊं मंडल के पद पर हल्द्वानी में तैनात हेम चंद्र अपनी बेहतर कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. अपनी सेवा को बेहतर भूमिका से निभाते हुए फिटनेस और डांस के क्षेत्र में दूसरों को जागरूक भी कर रहे हैं. हेम चंद्र अभी तक बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर उत्तराखंड, मिस्टर कुमाऊं, मिस्टर नैनीताल, मिस्टर हल्द्वानी और मिस्टर पंतनगर यूनिवर्सिटी जैसे खिताब जीत चुके हैं. नौकरी के दायित्वों का सफल निर्वहन के साथ-साथ रोज जिम में दो से ढाई घंटे कड़ी कसरत करते हुए फिटनेश पर पसीना बहाते हैं.
सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर भी हैं हेम चंद्र:फिटनेस को हर व्यक्ति के लिए जरूरी मानने वाले हेम चंद्र सालों से नियमित व्यायाम के साथ-साथ हेल्दी व संतुलित भोजन करते हैं. फिटनेस के अपने इस जुनून के चलते हेम दुनिया के टॉप मोस्ट फिटनेस इंस्टीट्यूट 'अमेरिकन कॉलेज ऑफ स्पोर्ट्स एंड मेडिसिन' से सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर भी हैं. इसके अलावा भारत के एक्सरसाइज साइंस अकादमी, मुंबई से भी सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर हैं.
ये भी पढ़ेंःआईपीएस अमित सिन्हा ने संभाला विशेष प्रमुख सचिव खेल का जिम्मा, युवाओं के लिए इस काम को बताया प्राथमिकता
हेम, फिटनेस के क्षेत्र में अपने सालों का अनुभव और उच्च शिक्षा का लाभ समाज में अन्य लोगों को भी देते आ रहे हैं. आज उनके कई शिष्य बॉडीबिल्डिंग में कई खिताब जीत चुके हैं. समाज के अन्य लोगों को भी वो फिटनेस के लिए प्रेरित करते हुए फिटनेस की जानकारी भी देते हैं. यहां तक कि उत्तराखंड सरकार के गौरवमयी उत्तराखंड प्रशासन प्रशिक्षण संस्थान (ATI), नैनीताल में भी सरकारी अधिकारियों को फिटनेस का व्याख्यान देकर प्रेरित करते हैं.
फिटनेस मोटिवेशन पर लिखते हैं आर्टिकल:हेम चंद्र इस संस्थान की मुख्य पत्रिका 'वैचारिकी' में भी फिटनेस के लेख के जरिए सरकारी महकमे में फिटनेस की अलख जगा रहे हैं. हेम समय-समय पर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय व अन्य संस्थानों में भी फिटनेस मोटिवेशन के लिए जाते रहते हैं.