रुद्रप्रयाग :अगर आप भी केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, केदारनाथ धाम के दर्शन करने आने वाले यात्रियों के लिये हेली सेवाएं शुरू की गई थीं. अब धाम के लिये 6 हेली सेवाओं को अनुमति मिल चुकी है, जो यात्री पैदल चलने में असमर्थ हैं, वह अब हेली सेवाओं से भी बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं.
हेली सेवाओं के चलने से केदारघाटी में भी रौनक लौट आई है. धाम के लिये फिलहाल आर्यन, थम्बी, क्रिस्टल, हिमालयन, एरो और पवन हंस हेली कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं. पिछले वर्षों की तुलना में इस बार तीन हेली सेवाएं केदारघाटी नहीं पहुंची हैं. प्रत्येक दिन हेली सेवाओं से 200 के करीब यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं.
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि गुप्तकाशी, फाटा, शेरसी और सोनप्रयाग से छह हेली सेवाएं केदारनाथ के लिये संचालित हो रही हैं. प्रत्येक दिन 150 से 200 के बीच यात्री हेली सेवा से केदारनाथ जा रहे हैं. हेली सेवा से जाने के लिये भी ई-पास जरूरी है.
प्रदेश में हर साल केदारनाथ और हेमकुंड के लिए हेली सेवाएं संचालित की जाती हैं. इन हेली सेवाओं के संचालन को हर साल नागरिक उड्डयन विभाग टेंडर करता रहा है, ताकि न्यूनतम दरों पर हेली सेवाओं का संचालन करने वाली हेली कंपनियों को यह टेंडर दिया जा सके. लेकिन किराये की दरों को लेकर हर साल विवाद भी होता रहा है. इसके साथ ही इस विवाद की वजह से हेली सेवाएं लेट शुरू हो रही थी. इसे देखते हुए पिछले साल नागरिक उड्डयन विभाग ने हेली कंपनियों के साथ तीन साल के लिए टेंडर कर दिए थे. ताकि, तय समय पर हेली सेवाएं शुरू हो सकें और यात्रियों को सस्ते दरों पर टिकट मिल सकें.
हेली सेवाओं के लिए निर्धारित किराया-
- फाटा से केदारनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं को 2,360 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
- सिरसी से केदारनाथ के लिए 2,340 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
- गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 3,875 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
- गोविंद घाट से घाघरिया के लिये 2,975 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गयी है.
गौर हो कि चारधाम यात्रा पर रोक लगाए जाने से पहले भी करीब 1100 तीर्थयात्रियों ने बुकिंग करा ली थी, लेकिन बुकिंग रद्द कर यात्रियों को पैसा वापस कर दिया गया था. वहीं, अब 28 सितंबर से केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के बाद एक अक्टूबर से हेली सेवा का संचालन शुरू हो गया है.
बढ़ रही यात्रियों की संख्या