CG Toppers Helicopter Ride: सीजीबीएसई के 78 टॉपर्स बच्चों ने की हेलीकॉप्टर राइड, कहा- बहुत मजा आया - स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना
Chhattisgarh News राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स स्टूडेंट्स ने कामयाबी की उड़ान उड़ी. 78 टॉपर्स को 16 राउंड में हेलीकॉप्टर जॉय राइड कराई गई. खास बात ये रही कि इस बार बच्चों के साथ शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी हेलीकॉप्टर में बैठे. सीएम भपेश बघेल ने ट्वीट कर जॉय राइडिंग का मजा लेने वाले टॉपर्स को बधाई दी. Helicopter Joy Ride
टॉपर्स छात्रों की हेलीकॉप्टर राइड
By
Published : Jun 10, 2023, 8:31 AM IST
|
Updated : Jun 10, 2023, 10:17 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों ने आज आसमान की उड़ान भरी. साल 2023 में 10वीं- 12वीं बोर्ड के प्रदेशभर के 78 छात्र छात्राओं ने रायपुर में हेलीकॉप्टर राइड का मजा लिया. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर हेलीकॉप्टर को रवाना किया. मंत्री टेकाम ने भी छात्रों के साथ हेलीकॉप्टर की सैर की. बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टॉपर विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर राइड कराने का वादा किया था. साल 2022 में 125 टॉपर्स ने हेलीकॉप्टर राइड का मजा लिया था.
टॉपर्स की हेलीकॉप्टर राइड
78 टॉपर्स ने की हेलीकॉप्टर जॉय राइड:हेलीकॉप्टर राइड के लिए बच्चों का अलग अलग ग्रुप बनाया गया है. एक बार में 7 से 8 विद्यार्थियों के ग्रुप को हेलीकॉप्टर जॉय राइड कराई गई. 16 राउंड में टॉपर छात्रों ने हेलीकॉप्टर की सैर की. हेलीकॉप्टर जॉय राइड करने वाले छात्रों से ETV भारत ने बात की. छात्रों ने बताया कि पहली बार वे हेलीकॉप्टर में बैठे. उन्हें बहुत मजा आया. कुछ छात्रों ने बताया कि ऊंचाई से नीचे देखने पर काफी अच्छा लग रहा था.
इस बार की हेलीकॉप्टर जॉय राइड में मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी बच्चों के साथ हेलीकॉप्टर की सैर की. उन्होंने बताया कि बच्चे हेलीकॉप्टर की सैर कर काफी खुश नजर आए. बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए. बच्चे काफी एक्साइटेड नजर आए. बच्चों ने बताया कि पिछले साल उन्होंने टॉपर्स बच्चों को हेलीकॉप्टर राइड करते हुए देखा था. इसी से उन्होंने टॉप करने का प्लान बनाया.
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी की सैर
छत्तीसगढ़ सरकार हेलीकॉप्टर में टॉपर्स बच्चों की सैर करा रही है. ये मीडिया के माध्यम से सभी को पता चल रही है. जो बच्चे अभी 8वीं और 9वीं में है वे बच्चे भी देख रहे हैं. उनके मन में भी ये बात आ रही है कि वे भी अगर टॉप करेंगे तो हेलीकॉप्टर की यात्रा कर सकेंगे. मुख्यमंत्री जी जब तक रहेंगे ये योजना लागू रहेगी. पिछले साल भी कराई गई थी. बच्चों की खुशी में मैं भी शामिल हूं, उनके माता पिता शामिल है. उनके टीचर भी शामिल है. पूरे देश में छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्या है जिन्होंने टॉपर्स बच्चों के लिए ये शुरुआत की.-मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम
टॉपर्स छात्रों की हेलीकॉप्टर राइड
सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई:सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर हेलीकॉप्टर जॉय राइड करने वाले छात्रों को बधाई दी. उन्होंने लिखा- उड़ो…आसमान के खत्म होने तक. आज माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को हैलीकाप्टर जॉयराइड कराया गया. 2023 की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र छात्राएं आज हैलीकाप्टर जॉयराइड कर रहे हैं. हम अपने बच्चों को बड़े सपने देखने का भरोसा दे सकें, यही हम सबकी जीत होगी.
टॉपर्स बच्चों का हुआ सम्मान: सीएम भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में प्रतिभा सम्मान समारोह में मेरिट सूची में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. सीएम ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र टॉपर्स स्टूडेंट को बांटे. मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को सिल्वर मेडल दिया. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं में 48 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है. मेधावी छात्र छात्राओं के साथ ही हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के विशेष पिछड़ी जनजाति के 5-5 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.