दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा: केदारधाम के लिए आज से हेली सेवाओं की बुकिंग शुरू, जानें किराया - केदारनाथ हेली बुकिंग वेबसाइट

चारधाम हेली सेवा के लिए आज से यात्री टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. श्रद्धालु जीएमवीएन की हेली सर्विस वेबसाइट http://heliservices.uk.gov.in पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं.

11
11

By

Published : Sep 28, 2021, 2:33 PM IST

देहरादून: 18 सितंबर से चारधाम की यात्रा शुरू होने के बाद अब एक अक्टूबर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू हो रही हैं. इसके लिए 28 सितंबर यानी आज से हेली सेवाओं की बुकिंग शुरू हो गई है. हालांकि, इससे पहले जीएमवीएन ने हेली सेवाओं के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया का निरीक्षण कर लिया था. जिसके बाद मंगलवार से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसके लिए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने टिकट बुकिंग की वेबसाइट भी जारी कर दी है. जिसके अनुसार श्रद्धालु जीएमवीएन की हेली सर्विस वेबसाइट http://heliservices.uk.gov.in पर टिकट बुक करा सकते हैं. गुप्तकाशी, सिरसा, फाटा हेलीपैड से हेली सेवाओं का संचालन किया जाना है.

वहीं, नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि एक अक्टूबर से हेली सेवाएं शुरू हो रही हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है, जिसके बाद श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक करा पाएंगे.

पढ़ें-चारधाम यात्रियों ने सरकार से दर्शन करने की मांगी अनुमति, ई-पास बना सिरदर्द

प्रदेश में हर साल केदारनाथ और हेमकुंड के लिए हेली सेवाएं संचालित की जाती हैं. इन हेली सेवाओं के संचालन को हर साल नागरिक उड्डयन विभाग टेंडर करता रहा है ताकि न्यूनतम दरों पर हेली सेवाओं का संचालन करने वाली हेली कंपनियों को यह टेंडर दिया जा सके, लेकिन किराये की दरों को लेकर हर साल विवाद भी होता रहा है. इसके साथ ही इस विवाद की वजह से हेली सेवाएं लेट शुरू हो रही थी. जिसे देखते हुए पिछले साल नागरिक उड्डयन विभाग ने हेली कंपनियों के साथ तीन साल के लिए टेंडर कर दिए थे. ताकि, तय समय पर हेली सेवाएं शुरू हो सकें और यात्रियों को सस्ते दरों पर टिकट मिल सकें.

पढ़ें-चारधाम को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को गुमराह कर रहे सीएम

हेली सेवाओं के लिए निर्धारित किराया-

  • फाटा से केदारनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं को 2,360 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
  • सिरसी से केदारनाथ के लिए 2,340 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
  • गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 3,875 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
  • गोविंद घाट से घाघरिया के लिये 2,975 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गयी है.
गौर हो कि चारधाम यात्रा पर रोक लगाए जाने से पहले भी करीब 1100 तीर्थयात्रियों ने बुकिंग करा ली थी, लेकिन बुकिंग रद्द कर यात्रियों को पैसा वापस कर दिया गया था. वहीं, अब 28 सितंबर से केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के बाद एक अक्टूबर से हेली सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
बढ़ रही यात्रियों की संख्या:चारों धामों में धीरे-धीरे तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार 27 सितंबर को 584 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए, 920 तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. तीर्थयात्री इन दिनों पितृ तर्पण के लिए ज्यादा पहुंच रहे हैं. वहीं, 566 तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के दर्शन किए.
यमुनोत्री धाम जाने वालों में रोष: गौर हो कि चारों धामों में पहले धाम यमुनोत्री धाम में एक दिन में सबसे कम 400 तीर्थयात्रियों को ही दर्शन की अनुमति है, जबकि यात्रा शुरू होने के बाद से यहीं बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. ई-पास न होने के कारण तीर्थयात्रियों को दुबाटा में रोका जा रहा है.
केदारधाम के यात्रियों को भी करना पड़ रहा फजीहतों का सामना:वहीं, विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ के दर्शनों के लिये प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं, लेकिन ई-पास न होने के कारण यात्रियों को बिना दर्शन किये ही वापस जाना पड़ रहा है. अभी तक एक हजार से अधिक यात्रियों को वापस लौटाया गया है. केदारनाथ के दर्शनों के लिये जाने वाले यात्री के पास ई-पास का होना जरूरी है और एक दिन में ई-पास वाले मात्र 800 यात्री ही केदारनाथ जा सकते हैं. रुद्रप्रयाग में बदीनाथ हाईवे पर पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले की सीमा सिरोबगड़ में चेक पोस्ट बनाकर यात्रियों की चेकिंग की जा रही है और जिन यात्रियों के पास ई-पास नहीं हैं, उन्हे वहीं से वापस लौटाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details