नई दिल्ली :एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की जीत लगभग तय है. वहीं, इस बार के चुनाव में एक नया रिकॉर्ड बना है. नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) की हेखानी जखालू नागालैंड विधानसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली महिला बनी हैं (Hekhani Jakhalu created history ). राज्य में अब तक 13 राज्य विधानसभाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक एक भी महिला विधायक के रूप में नहीं चुनी गई थी.
भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक दीमापुर-तीन सीट से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी) की उम्मीदवार जखालू ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (लोजपा-रामविलास) के अजेतो जिमोमी को 1,536 मतों से हराया.
नागालैंड विधानसभा चुनाव में इस बार चार महिला उम्मीदवार - हेखानी जखालू, सलहूतु क्रुसे, हुकली सेमा और रोजी थॉम्पसन थीं. हेखानी जखालू एनडीपीपी की उम्मीदवार हैं. उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में 31,874 मतों में से 45.16 प्रतिशत प्राप्त हुए. मुकाबला कांटे की टक्कर का था. 48 वर्षीय जखालू के लिए विधानसभा तक का सफर काफी लंबा रहा है. महीनों के व्यस्त चुनाव प्रचार के बाद, जाखलू ने कहा कि उन्हें राहत मिली है.