दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल को संसद से अयोग्य ठहराना मोदी के अहंकार और तानाशाही की पराकाष्ठा : केसीआर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराए जाने पर तेलंगाना के सीएम और बीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (Telangana CM and BRS President K. Chandrasekhar Rao) ने इसे मोदी के अहंकार और तानाशाही की पराकाष्ठा बताया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों और धोखेबाजों के बचाने के लिए विपक्षी नेताओं को अयोग्य ठहराकर मोदी अपने दम पर गिर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Telangana CM and BRS President K Chandrasekhar Rao
तेलंगाना के सीएम और बीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव

By

Published : Mar 24, 2023, 10:10 PM IST

हैदराबाद : अपने राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (Telangana CM and BRS President K. Chandrasekhar Rao) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराए जाने की निंदा की और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अहंकार और तानाशाही' की पराकाष्ठा करार दिया. केसीआर ने एक बयान में कहा, भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में आज का दिन काला दिन है. राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता नरेंद्र मोदी के अहंकार और तानाशाही की पराकाष्ठा है. यह बेहद निंदनीय है कि मोदी सरकार न केवल संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है, बल्कि अपनी नापाक गतिविधियों के लिए सर्वोच्च लोकतांत्रिक मंच- संसद का भी उपयोग कर रही है.

केसीआर ने कहा कि यह लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के लिए प्रतिकूल समय है. मोदी का शासन आपातकाल पर हावी हो गया है. विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न एक नियमित बन गया है. अपराधियों और धोखेबाजों को बचाने के लिए विपक्षी नेताओं को अयोग्य ठहराकर मोदी अपने दम पर गिर रहे हैं. यह कहते हुए कि यह पार्टियों के बीच संघर्ष का समय नहीं है, केसीआर ने कहा कि सभी डेमोक्रेट्स को देश में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए भाजपा सरकार के कुकृत्यों की खुले तौर पर निंदा करनी चाहिए और भाजपा की दुष्ट नीतियों का विरोध करना चाहिए.

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य मंत्री केटी रामाराव ने कहा कि राहुल गांधी को अयोग्य ठहराना संविधान की घोर गलत व्याख्या है. उन्होंने ट्वीट किया, इस मामले में दिखाई गई जल्दबाजी बेहद अलोकतांत्रिक है, मैं इसकी निंदा करता हूं. बीआरएस विधायक के कविता ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना, यह जानते हुए भी कि उनके पास ऊपरी अदालतों में अपील करने का मौका है, लोकतंत्र पर एक धब्बा है. उन्होंने कहा, यह मोदी जी के अपनी विफलताओं, भ्रष्ट मित्रों और विपक्ष को दबाने से लोगों का ध्यान हटाने के मिशन का एक बड़ा हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details