दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और सिक्किम के पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार रात भारी हिमपात हुआ. हिमपात से क्षेत्र में करीब 2 से ढाई फीट तक बर्फ जम गई है. क्षेत्र में हर तरफ सफेद बर्फ की चादर बिछ गई है. बर्फबारी के कारण क्षेत्रों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस बीच, पश्चिम बंगाल के संदकफू पर्वत शिखर पर भी ताजा हिमपात हुआ है. लाचुंग, लाचेन और चांगगू सहित कई जगहों को सिर्फ और सिर्फ बर्फबारी से ढके घर और पहाड़ी चोटियां नजर आ रही हैं.
वहीं, बर्फबारी के बावजूद वाहनों की आवाजाही जारी है. बर्फबारी के कारण पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं. पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही इस सुंदर दृश्य को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सेल्फी लेकर और वीडियो बनाकर यादों के रूप में मोबाइल पर कैद कर रहे हैं. कस्बे में आए सैलानी यहां का मनोरम दृश्य देख मुग्ध हो गए हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एहतियाती गाइडलाइन भी जारी की है. सिक्किम के अधिकारियों के मुताबिक, चांगू झील से नाथुला दर्रे तक का 15 मील का रास्ता मोटी बर्फ से अवरुद्ध है. पर्यटकों को परेशानी न हो इसके लिए सिक्किम प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है.