दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गंगोत्री धाम में मौसम ने ली करवट, बर्फबारी के बाद दिखा जन्नत सा नजारा, देखें वीडियो - Uttarakhand Gangotri Dham Yatra 2023

गंगोत्री धाम में बारिश और बर्फबारी होने के बाद नजारा काफी खूबसूरत बना हुआ है. वहीं बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम का अद्भुत नजारा देख श्रद्धालु रोमांचित हो उठे. साथ ही धाम में बर्फबारी के बीच सायंकालीन आरती का भव्य नजारा भी देखने को मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 9:58 AM IST

Updated : May 9, 2023, 10:29 AM IST

गंगोत्री धाम में जमकर हुई बर्फबारी

चमोली (उत्तराखंड):गंगोत्री धाम में बारिश और बर्फबारी से नजारा दिलकश बना हुआ है. गंगोत्री धाम में बर्फबारी के बाद पहाड़ियां चांदी सी चमक रही हैं. बीते देर सायं हुई बर्फबारी से गंगोत्री धाम की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई है. वहीं दूसरी ओर बर्फबारी ने यात्रियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. गंगोत्री धाम में बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा हो गया है.

गौर हो कि गंगोत्री धाम में बीते दिन से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते धाम से लगी पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली हैं. जिससे तापमान में गिरावट से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं धाम में बारिश और बर्फबारी के बाद यात्रियों को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है.उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से मई माह में दिसंबर का अहसास हो रहा है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 5.51 लाख पार, केदारनाथ में अब तक 12 यात्रियों की मौत

प्रदेश में भले ही सीजन में सर्दी अपना तल्ख रूप नहीं दिखा पाई हों, लेकिन पिछले काफी दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी ने गर्मियों में भी सर्दियों का एहसास करवा दिया है. वहीं बारिश होने के बाद आलम यह है कि तापमान में खासी गिरावट आ गई है.पहली बार है कि मई माह में लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं और पर्वतीय जिलों में कई जगह लोग अलाव सेंकते दिखाई दे रहे हैं.वहीं प्रदेश में आज मौसम के मिजाज की बात करें तो उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

Last Updated : May 9, 2023, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details