नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए कई प्रख्यात हस्तियां पहुंची हैं. इससे पहले लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस ने पहले ही यातायात परामर्श जारी कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली जिले को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया है और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
नए संसद भवन में और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लुटियंस दिल्ली में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और बैरिकेड्स की कई परतें लगाई गई हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और इसके सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन गश्त भी की जा रही है. नया संसद भवन उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित है. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है.
आपको बता दें कि करीब 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, जबकि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने रविवार को नये संसद भवन के सामने एक विरोध सभा आयोजित करने की धमकी दी है. प्रदर्शनकारी पहलवान सात महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि पहलवानों की ओर से घोषित 'महिला महापंचायत' के लिए अनुमति नहीं दी गई है. पहलवान संसद परिसर से तीन किलोमीटर दूर स्थित जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संसद भवन के पास पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, लेकिन उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया. अधिकारी के मुताबिक मध्य दिल्ली में पुलिस पिकेट स्थापित किए गए हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे.