ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी - दिल्ली में कड़ी सुरक्षा

नई दिल्ली में नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर लुटियंस में सुरक्षा बढ़ाई गई है. दिल्ली में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और बैरिकेड्स की कई परतें लगाई गई हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और इसके सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन गश्त भी की जा रही है.

heavy security in lutyens delhi
दिल्ली में कड़ी सुरक्षा
author img

By

Published : May 28, 2023, 8:16 AM IST

Updated : May 28, 2023, 12:24 PM IST

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए कई प्रख्यात हस्तियां पहुंची हैं. इससे पहले लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस ने पहले ही यातायात परामर्श जारी कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली जिले को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया है और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

नए संसद भवन में और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लुटियंस दिल्ली में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और बैरिकेड्स की कई परतें लगाई गई हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और इसके सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन गश्त भी की जा रही है. नया संसद भवन उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित है. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है.

आपको बता दें कि करीब 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, जबकि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने रविवार को नये संसद भवन के सामने एक विरोध सभा आयोजित करने की धमकी दी है. प्रदर्शनकारी पहलवान सात महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि पहलवानों की ओर से घोषित 'महिला महापंचायत' के लिए अनुमति नहीं दी गई है. पहलवान संसद परिसर से तीन किलोमीटर दूर स्थित जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संसद भवन के पास पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, लेकिन उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया. अधिकारी के मुताबिक मध्य दिल्ली में पुलिस पिकेट स्थापित किए गए हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

देश को मिला नया संसद भवन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

'आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री' ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया: कांग्रेस

New Parliament House : नए संसद भवन का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें

New Parliament Building : ऐतिहासिक क्षण! नए संसद भवन का आज किया जाएगा उद्घाटन

New Parliament Building: RJD का विवादित ट्वीट, ताबूत से की नए संसद भवन की तुलना

New Parliament: किंग खान ने अपनी आवाज के साथ नए संसद भवन का वीडियो किया ट्वीट, PM ने कहा- कितना सुंदर

नए संसद भवन के उद्घाटन पर कई अद्भुत योग संग, ग्रहों की चाल देश में लाएगी बड़े बदलाव

Old Parliament House: आज बदलेगा, बदलाव का गवाह

नए संसद में सेंगोल, विपक्षी पार्टियों ने परंपरा पर उठाए सवाल

पुलिस ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से भी आग्रह किया है कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरत पड़ने पर एमसी प्राथमिक बालिका विद्यालय, कंझावला चौक, पुराना बवाना को अस्थायी जेल बनाने की अनुमति प्रदान करे. नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हो गई है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा औपचारिक उद्घाटन करेंगे.

Last Updated : May 28, 2023, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details