बठिंडा:पिछले कुछ दिनों से वारिस पंजाब संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के बारे में अफवाहें चल रही थीं कि अमृतपाल बैसाखी के दिन सरेंडर कर सकता है. कयास लगाए जा रहे थे कि अमृतपाल बैसाखी मेले में आ सकता है, जिसके चलते तलवंडी साबो में कई दिनों से भारी पुलिस बल तैनात है. इसी के तहत आज बैसाखी के दिन तलवंडी साबो को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. हालांकि इसके खिलाफ कुछ सिख नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं.
शुक्रवार को बैसाखी के दिन तलवंडी साबो में अमृतपाल सिंह के शामिल होने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान कई जिलों के एडीजीपी व पुलिस प्रमुखों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर एसपी व डीएसपी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया. यहां आज का आयोजन पूरी शांति के साथ संपन्न हुआ.वहीं, अमृतपाल सिंह के सरेंडर को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां धरी रह गईं, उसने तख्त श्री दमदमा साहिब में सरेंडर नहीं किया.
इस बीच श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने पूरे देश को बैसाखी की बधाई दी, लेकिन उन्होंने पुलिस की सख्ती पर आपत्ति जाहिर की. उन्होंने कहा कि बैसाखी में आने वाले श्रद्धालु श्रद्धा भाव से गुरु साहिब के दर्शन करने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस के कड़े सुरक्षा इंतजाम के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.