दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: भारी बारिश से 24 घंटे में 14 की मौत, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मुर्मू का दौरा स्थगित - मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गुजरात में भारी बारिश (heavy rain in gujarat) से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश के मद्देनजर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने अपना दौरा स्थगित कर दिया है.

heavy rain in gujarat
गुजरात में भारी बारिश

By

Published : Jul 13, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 5:52 PM IST

अहमदाबाद (गुजरात) :गुजरात में हो रही भारी बारिश (heavy rain in gujarat) की वजह से 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई, वहीं 31 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. भारी बारिश की वजह से हीराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का गुजरात दौरा स्थगित हो गया.

भाजपा की गुजरात इकाई के मीडिया समन्वयक जुबिन अशर ने कहा, 'द्रौपदी मुर्मू का बुधवार को प्रस्तावित दौरा राज्य में जारी भारी बारिश के चलते स्थगित हो गया है.' उन्होंने बताया कि मुर्मू आदिवासी बहुल जिले नर्मदा का भी दौरा करने वाली थीं, जहां पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश दर्ज की गई है. राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आठ जुलाई को गुजरात दौरा कर कांग्रेस विधायकों का समर्थन मांगा था.

देखिये वीडियो

बारिश की वजह से 51 राज्य राजमार्ग और 400 से अधिक पंचायत मार्ग क्षतिग्रस्त :राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने पत्रकारों को बताया कि बारिश से हुए नुकसान के कारण कच्छ, नवसारी और डांग जिलों में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हैं. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से 51 राज्य राजमार्ग और 400 से अधिक पंचायत मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा, 'गुजरात में पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हुई है. इनमें से नौ लोगों की मौत डूबने के कारण हुई.'

मंत्री के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है, ताकि लोगों को बारिश के कारण हुए नुकसान से निपटने के वास्ते नकद तथा अन्य राहत सामग्री के लिए अधिक इंतजार ना करना पड़े. 'स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर' (एसईओसी) के अनुसार, बुधवार को सुबह छह बजे से 10 बजे के बीच चार घंटे में जूनागढ़, गिर सोमनाथ, डांग और अमरेली में 47 मिमी से 88 मिमी के बीच बारिश हुई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया है. दक्षिण गुजरात में कच्छ, भरूच, डांग, नवसारी और तापी जिलों के कई इलाकों में बुधवार को सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में बेहद भारी बारिश हुई. एसईओसी के अधिकारियों ने बताया कि सौराष्ट्र क्षेत्र के राजकोट, गिर सोमनाथ, अमरेली और जामनगर जिलों में अत्यंत भारी बारिश हुई.

बाढ़ प्रभावित इलाकों से 31,035 लोगों को निकाला :त्रिवेदी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों से कुल 31,035 लोगों को निकाला गया, जिनमें से 21,094 लोग अब भी अपने-अपने जिलों के आश्रय गृहों में हैं और 9,941 लोग अपने घर लौट गए हैं. उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों में निचले इलाकों में पानी भरने के बाद फंस गए कुल 575 लोगों को निकाला गया. त्रिवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 18 दलों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है और दो दलों को तैयार रखा गया है.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) ने मंगलवार को छोटा उदयपुर जिले के बारिश प्रभावित बोडेली कस्बे और कुछ अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया था. मंत्री ने बताया कि भारी बारिश के कारण राज्य के विभिन्न जलाशयों में जल स्तर बढ़ गया है, जिनमें से 30 जलाशय अपनी कुल क्षमता के 70 प्रतिशत या उससे अधिक तक भर चुके हैं. प्रदेश का सबसे बड़ा सरदार सरोवर बांध भी अपनी कुल क्षमता का 48 प्रतिशत तक भरा हुआ है.

एसईओसी के अनुसार, बुधवार को सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में भरूच जिले के वागरा तालुका में 233 मिमी, कच्छ जिले के अंजार, कच्छ और गांधीधाम तालुकों में क्रमशः 212, 197 और 171 मिमी बारिश हुई, जबकि डांग के वाघई में 174 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कम से कम 25 तालुका में 100 मिमी या उससे अधिक बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें - गुजरात: वलसाड में बाढ़ से आमजीवन अस्त-व्यस्त, राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हुई

Last Updated : Jul 13, 2022, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details