दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भीषण गर्मी के बीच बेंगलुरु में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव

बेंगलुरु के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी. वहीं, आंधी व बिजली गिरने से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई.

Heavy rainfall lashes Bengaluru, leads to waterlogging in some areas
बेंगलुरु में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव

By

Published : May 2, 2022, 9:06 AM IST

Updated : May 2, 2022, 9:42 AM IST

बेंगलुरु: उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में भीषण गर्मी के बावजूद कर्नाटक के बेंगलुरु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई जिससे शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया. भारत की सिलिकॉन वैली में ओकालीपुरम अंडरपास में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया और इससे लगभग तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. फ्रेज़र टाउन, शिवाजीनगर, चंद्र लेआउट, विजयनगर और होसाहल्ली सहित बेंगलुरु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई.

आंधी व आकाशीय बिजली गिरने से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई. चंदपुरा मंडल में कुल 32 बिजली के पोल गिरे, केआर पुरम में 12 पोल क्षतिग्रस्त हुए, केंगेरी मंडल में एक ट्रांसफार्मर फेल हुआ और बीटीएम लेआउट में दो बिजली के पोल गिरे. बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) ने बिजली आपूर्ति का काम शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- उत्तर-पश्चिम भारत में लू का प्रकोप थमा, पांच दिन तक राहत के आसार

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले पांच दिनों के दौरान गरज के साथ छिटपुट वर्षा, बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है. इस बीच, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्से पिछले कुछ हफ्तों से लू की स्थिति से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि सोमवार से दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के हिस्सों में लू की स्थिति कम होने की संभावना है.

Last Updated : May 2, 2022, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details