भुवनेश्वर: ओडिशा में बारिश का कहर लगातार जारी है. पिछले 48 घंटों से राज्य में भारी बारिश हो रही है. विशेष राहत आयुक्त कार्यलाय ने जानकारी दी है कि पिछले 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर बादलों का दबाव बनने से राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हे रही है. जिस वजह से 4 लोगों की मौत की सूचना मिली है.
ओडिशा में बारिश का कहर: 4 की मौत, 20 लाख से ज्यादा प्रभावित - ओडिशा में बारिश
केंद्रपाड़ा जिले में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हुई, जबकि दूसरा हादसा खोरधा जिले में हुआ. इसके साथ-साथ मौत की सूचना गंजम जिले से आई है.
देर शाम मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रपाड़ा जिले में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हुई, जबकि दूसरा हादसा खोरधा जिले में हुआ. इसके साथ-साथ मौत की सूचना गंजम जिले से भी आई है. रिपोर्ट के अनुसार, 20 जिलों के 111 ब्लॉकों में 3696 गांवों और 27 शहरी स्थानीय निकायों में कुल 20,46,122 लोग प्रभावित हुए हैं.
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक राज्य के प्रभावित जिले अनुगुल, बारागढ़, बालासोर, बौधा, कटक, देवगढ़, ढेंकनाल, जगतसिंहपुर, जाजपुर, गंजम, कालाहांडी, केंद्रपाड़ा, क्योंझर, खोरदा, कोरापुट, नयागढ़, नुआपाड़ा, पुरी, सुबरनपुर हैं.