हैदराबाद :तेलंगाना के हैदराबाद में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिससे शहर की ज्यादातर सड़कों पर पानी भर गया है. सूचना के मुताबिक बारिश के दौरान रात नौ बजे घर से निकला एक व्यक्ति नाले में गिर कर पानी में बह गया.
पीड़ित की पहचान रजनीकांत के रूप में हुई है जो शादनगर की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer ) के तौर पर काम करता है. पुलिस ने बताया कि है कि उसका घर घटनास्थल से 50 मीटर दूर था. रात नौ बजे रजनीकांत अपने घर से किसी काम से निकला था. अचानक तेज बारिश होने पर वह कहीं रुक गया.
काफी देर तक बारिश न रुकने पर उसने घर जाने का फैसला किया और उस सड़क को पार किया जो बारिश के पानी से भरी हुई थी. सड़क पार करने के बाद वह एक नाले में गिर गया और बह गया.