दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में तेज बारिश, पानी में बहा एक शख्स - हैदराबाद में तेज बारिश

तेलंगाना के हैदराबाद में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिससे शहर की ज्यादातर सड़कों पर पानी भर गया है. सूचना के मुताबिक बारिश के दौरान रात नौ बजे घर से निकला एक व्यक्ति नाले में गिर कर पानी में बह गया.

हैदराबाद में तेज बारिश
हैदराबाद में तेज बारिश

By

Published : Sep 26, 2021, 3:16 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना के हैदराबाद में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिससे शहर की ज्यादातर सड़कों पर पानी भर गया है. सूचना के मुताबिक बारिश के दौरान रात नौ बजे घर से निकला एक व्यक्ति नाले में गिर कर पानी में बह गया.

पीड़ित की पहचान रजनीकांत के रूप में हुई है जो शादनगर की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer ) के तौर पर काम करता है. पुलिस ने बताया कि है कि उसका घर घटनास्थल से 50 मीटर दूर था. रात नौ बजे रजनीकांत अपने घर से किसी काम से निकला था. अचानक तेज बारिश होने पर वह कहीं रुक गया.

काफी देर तक बारिश न रुकने पर उसने घर जाने का फैसला किया और उस सड़क को पार किया जो बारिश के पानी से भरी हुई थी. सड़क पार करने के बाद वह एक नाले में गिर गया और बह गया.

हैदराबाद में तेज बारिश

फिलहाल मौके पर आपदा प्रतिक्रिया बल (disaster response force) तैनात है और कल से रजनीकांत की तलाश कर जारी है.

पढ़ें - बिहार के मोतिहारी में नाव पलटी, 20-25 लोग लापता, एक शव बरामद

तेलंगाना की मंत्री सबिता इंद्रारेड्डी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया है कि वे निश्चित रूप से रजनीकांत को ढूंढ लेंगे.

उन्होंने कहा कि नालों पर चेतावनी बोर्ड लगाए बगैर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details