बेंगलुरु:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार शाम को हुई भारी बारिश के कारण एक महिला की मौत हो गई. भारी बारिश के कारण अंडरपास में जलस्तर बढ़ने से कार के अंदर फंसे कुल सात लोगों में से एक ही परिवार के छह लोगों और चालक को बचा लिया गया, जबकि भानुप्रिया नाम की महिला की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश का एक परिवार किराए की कार से बेंगलुरु आया था. बेंगलुरु कब्बन पार्क से लौटते समय अचानक बारिश होने लगी. चालक केआर सर्किल अंडरपास से जा रहा था, तभी कार पानी में फंस गई. पानी के दबाव के कारण कार के दरवाजे और खिड़कियां नहीं खुल पा रही थीं. अन्य यात्रियों ने देखा कि वे कार में फंसे हुए हैं, उन्होंने दमकल कर्मियों को बुलाया और मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बचा लिया गया.