अहमदाबाद:दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश हुई और अगले चार दिनों तक राज्य में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक निम्न दबाव के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून का असर पूरे राज्य में बना हुआ है और पाकिस्तान के दक्षिणी इलाकों पर संबंधित चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव भी बना हुआ है.
वहीं जामनगर जिले में नदी में बहाव के चलते स्कूल बस पलटने की घटना सामने आई है. घटना यहां कालावाड़ के नाना वडाला गांव की है. गुरुवार को यहां भारी बारिश के कारण नदी के तेज बहाव में एक स्कूल बस पलट गई. हालांकि ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड के कारण बस में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जानकारी के मुताबिक घटना के समय बस में ड्राइवर के साथ दो शिक्षक ओर आठ छात्र सवार थे. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं.
इसके अतिरिक्त राजकोट के जमकांदोरना गांव की फोफल नदी में उफान के कारण एक पुलिया बह गई. यहां लोधिका और गोंडल में लगातार बारिश के कारण फोफल नदी उफान पर है. इसके चलते कई जगहों पर सड़क के भी बहने की घटना सामने आई है. बारिश के कारण कई गांवों के बीच संपर्क भी प्रभावित होने के साथ स्थानीय जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.