दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में भारी बारिश : सतारा में तेज बहाव में बही कार, पिता-पुत्री की मौत - सतारा में तेज बहाव में बही कार

महाराष्ट्र में सोमवार से कई जिलों में बारिश हो रही है (havy rain in maharashtra ). बारिश और बाढ़ के कारण सतारा में एक कार समेत कई वाहन पानी में बह गए (car drown In Flood in satara). हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. पुणे में भी कई इलाकों में पानी भर गया है.

car drown In Flood in satara
सतारा में तेज बहाव में बही कार

By

Published : Oct 18, 2022, 3:54 PM IST

पुणे/सतारा : महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई है. सतारा जिले के फलटन इलाके में बाढ़ जनित हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई. उनकी कार तेज धारा में फंस गई थी. ग्रामीणों ने आज सुबह जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला. हालांकि छगन मदान और उनकी 13 वर्षीय बेटी प्रांजल मदान निवासी जिला मान की मौत हो गई. बारिश के कारण लोनंद में दो घर गिर गए और कोपर्डे में दो मोटरसाइकिल बह गईं.

देखिए वीडियो

वहीं, पुणे शहर में सोमवार रातभर से मंगलवार सुबह तक हुई भारी बारिश के कारण कईं इलाकों में जलभराव हो गया. जिला प्राधिकारियों ने बताया कि निचले इलाकों और करहा नदी के किनारे रहने वाले कुछ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि शिरूर तहसील के कन्हूर मेसाई इलाके में सात बकरियां बाढ़ के पानी में बह गईं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शिवाजीनगर में मंगलवार तड़के तीन बजे तक पांच घंटे के दौरान 104 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान मगरपट्टा में 116 मिलीमीटर और पाषाण में 94 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. हडपसर, मार्केट यार्ड, सिंहगढ़ रोड, एनआईबीएम रोड, बीटी कावड़े रोड, कटराज, डेक्कन, कर्वे नगर, कोथरुड, कोंढवा और पेठ समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार पेठ क्षेत्र और कोंढवा इलाकों में बाढ़ के पानी में फंसे 12 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. जिल के अधिकारियों ने बताया कि बारामती तहसील के जलगांव कठे पत्थर गांव में करहा नदी के पास रहने वाले 20 परिवारों को भी स्थानांतरित किया गया है. आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान विभाग के प्रमुख अनुपम कश्यप ने कहा, पुणे में दिन के समय आसमान में बादल छाए रहने और शाम को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. बुधवार से बारिश की गतिविधि कम हो जाएगी.

डूब रहे कार सवारों की स्थानीय लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details