दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश, छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट - Kerala continued to receive heavy rains

केरल के विभिन्न हिस्सों में आज भी भारी बारिश हुई है, जिसके चलते राज्य के छह उत्तरी जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

केरल में भारी बारिश
केरल में भारी बारिश

By

Published : Oct 14, 2021, 6:27 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार भी भारी बारिश हुई, जिसके चलते मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के छह उत्तरी जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. इससे संकेत मिलता है कि इन जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पलक्कड, कोझिकोड, कन्नूर, मलाप्पुरम, वायनाड और कासरगोड जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि अलप्पुझा, कोट्टयम, एर्णाकुलम, इडुकी और त्रिशूर जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में लक्षद्वीप के पास बने हवा के कम दबाव के क्षेत्र की वजह से अगले तीन दिन तक केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-BJP में चैन की नींद सो रहा हूं क्योंकि कोई पूछताछ नहीं हो रही: पूर्व विधायक पाटिल

इस बीच, राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश की वजह से राज्य के सिचांई विभाग के नियंत्रण वाले नय्यर बांध के चार फाटकों को बृहस्पतिवार को कुल 160 सेंटीमीटर ऊपर उठा दिया गया.

जिलाधिकारी ने एक बयान में बताया कि इन फाटकों को पहले ही कुल 120 सेंटीमीटर (प्रत्येक को 30 सेंमी) ऊपर उठाया गया था.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details