बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर में गुरुवार शाम और देर रात भारी बारिश हुई है. बताया जा रहा है कि यह बारिश दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे लक्षद्वीप क्षेत्र के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण में सतही बवंडर प्रभाव के कारण हुई है. गुरुवार को हुई भारी बारिश से इलाके के कई घरों में पानी भर गया जिससे लोग दहशत में रात भर जाग कर बिताया है. मौसम विभाग ने राजधानी सिटी टुडे (शुक्रवार) में येलो अलर्ट घोषित किया है. कई जगह पेड़ गिरे पड़े हैं और पूरा बेंगलुरु शहर बारिश की चपेट में आ गया है. सड़कें नदी नालों में तब्दील हो गईं थी. वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुरुवार को शहर के दक्षिणी हिस्सों में अर्थात विद्यापीठ में सबसे ज्यादा बारिश (72 मिमी) रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि शहर में अगले तीन दिनों तक बारिश जारी रहेगी.
बारिश के पानी से 50 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त:सिलिकॉन सिटी के कामाक्या थिएटर के आसपास 50 से ज्यादा घरों में पानी बारिश का पानी घुस गया है. यह भी देखा गया है कि भारी बारिश के चलते कारें और दोपहिया वाहन बारिश के तेज बहाव से बह गई हैं. उत्तरहल्ली में बारिश और बाढ़ से 10 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं. लोग रात भर सोए नहीं क्योंकि घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान समेत कई उपकरण बारिश के पानी की चपेट में आ गए हैं. चामराजपेटे में एक भारी विशालकाय पेड़ गिर गया है जिससे यातायात बाधित हो गया है. कामाक्या इलाके में कार, बाइक पानी में बह गईं और कहीं कार के ऊपर कार भी खड़ी नजर आई. कुल मिलाकर देर रात हुई बारिश से वाहनों को काफी नुकसान हुआ है.