दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, भूस्खलन से 123 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश से मानूसन ने विदा होने से पहले मौसम ने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. भारी बारिश और भूस्खलन के चलते पिछले 36 घंटों में प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल में भूस्खलन
हिमाचल में भूस्खलन

By

Published : Sep 24, 2021, 4:02 PM IST

शिमला: हिमाचल में बारिश कहर बनकर बरस रही है. प्रदेश में पिछले 36 घंटों में 10 लोगों की मौत हुई है जबकि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अभी भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है जबकि अगले 24 घंटों के लिए कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग शिमला (Meteorological Department Shimla) की ओर से सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा में 24 घंटों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 25 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में जम कर बारिश होने से भूस्खलन होने के साथ ही नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने की आशंका जताई गई है.

प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक बारिश से जहां करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, भूस्खलन के चलते प्रदेश भर में 123 सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गईं. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में अवरुद्ध हुईं. यहां 90 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं. रोहड़ू में 44 सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए. इसके अलावा मंडी में 18 हमीरपुर 9, कांगड़ा में 6 सड़कें बंद रहीं. वहीं, सड़कों को खोलने में लोकनिर्माण विभाग जुट गया है.

ये भी पढ़ें:भूस्खलन के चलते शिमला में सड़क धंसी, वाकनाघाट-सुबाथू मार्ग में आवाजाही बाधित

शिमला जिले में सड़कें बंद होने से सेब की गाड़ियां भी जगह-जगह खड़ी रहीं. शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि शिमला में जम कर बारिश हो रही है जिसके चलते सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं. सड़कों को खोलने के निर्देश दिए हैं और युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से ही लोकनिर्माण विभाग को जगह-जगह मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए हैं और लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details