हैदराबाद :तेलंगाना राज्य में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन संकट में पड़ गया है. लगभग सभी जिलों में बारिश का गंभीर असर देखा जा रहा है. वहीं, उत्तरी तेलंगाना में भारी बारिश के कारण बाढ़ से काफी नुकसान हो रहा है.
बाढ़ से निजामाबाद, राजन्ना सिरसिला जिला, वारंगल, मनचेरियल, करीमनगर जिले काफी प्रभावित हैं. करीब दस हजार एकड़ फसल बाढ़ के पानी से प्रभावित हुई है. धान, कपास की फसल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. झीलें और तालाब उफान पर हैं. इससे किसानों को फसल की खरीद और बिक्री की चिंता सताने लगी है.
उत्तरी तेलंगाना के जिलों में बारिश के चलते आई बाढ़ से सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. सड़कों पर जलजमाव हो रहा है. पुलों पर बाढ़ का पानी आने से कई पुल डूब गए हैं. आवाजाही रोक दी गई है.
निजामाबाद जिले में एक पुल के टूट जाने से ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया है. निजामाबाद में प्रतिष्ठित परियोजना श्री राम सागर परियोजना है. परियोजना से छोड़े गए पानी के कारण बाढ़ का प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहा है. जो फसलें एसआरएसपी परियोजना के अंतर्गत हैं, उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. निजामाबाद जिले में बारिश से करीब 900 तालाब भर गए हैं. कुछ इलाकों में बाढ़ से घर और कॉलोनियां भी बुरी तरह प्रभावित हैं. बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है. नगर निगम, स्थानीय प्रतिनिधि पीड़ितों को पुनर्वास केंद्रों में शिफ्ट कर रहे हैं और भोजन मुहैया करा रहे हैं.
कई इलाकों में एनडीआरएफ बचाव कार्य में जुटी हुई है. पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बारिश से संबंधित घटनाओं में 31 की मौत