दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी, लोगों को घरों में रहने की सलाह - हैदराबाद में भारी बारिश का अलर्ट

तेलंगाना के हैदराबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के बाद ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (Greater Hyderabad Municipal Corporation) के अधिकारियों ने लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है.

हैदराबाद में भारी बारिश का अलर्ट
हैदराबाद में भारी बारिश का अलर्ट

By

Published : Sep 6, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 7:48 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 से 8 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना है. हैदराबाद मौसम विभाग (hyderabad meteorological department) द्वारा यह अलर्ट जारी किया गया है.

अलर्ट के बाद ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (Greater Hyderabad Municipal Corporation) के अधिकारियों ने लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है.

उन्होंने ट्वीट किया कि अनिवार्य आवश्यकता होने पर ही लोग बाहर आएं. अगर लोगों को किसी मदद की जरूरत है.. तो वह उन्हें 040- 29555500 पर कॉल कर सकते है.

हैदराबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी

हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बताया कि हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण (Hyderabad Metropolitan Development Authority) ने भी यह अलर्ट जारी किया है. महानगर विकास प्राधिकरण ने कहा कि आज और कल कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है.

पढ़ें - रक्षा मंत्रालय ने शीर्ष स्तरीय तटरक्षक पदोन्नति में कथित जालसाजी की जांच के दिए आदेश

विभाग ने राज्य सरकार से भी अहतियाती कदम उठाने को कहा है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details