ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारी बर्फबारी के बीच भी केदारनाथ दर्शन को उमड़ रही भीड़, 8-10 हजार लोगों के रहने की हुई व्यवस्था - बदरीनाथ में बर्फबारी

केदारनाथ धाम में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू है. बर्फबारी होने से जहां सोमवार को दोपहर बाद हेली सेवाओं का संचालन ठप रहा तो वहीं प्रशासन धाम में व्यवस्थाएं मुकम्मल करने में लगा है. धाम से लेकर केदारनाथ बेस कैंप तक आठ से दस हजार यात्रियों की रहने की व्यवस्था कर दी गई है.

Kedarnath Dham Snowfall
केदार के दर्शन को उमड़ रही भीड़
author img

By

Published : May 8, 2023, 7:31 PM IST

Updated : May 8, 2023, 7:49 PM IST

भारी बर्फबारी के बीच भी केदारनाथ दर्शन को उमड़ रही भीड़.

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. सोमवार को बर्फबारी के कारण धाम में दोपहर बाद हेली सेवाओं का संचालन भी ठप रहा. हालांकि, बर्फबारी के बावजूद भी बाबा केदार के भक्त दर्शनों के लिये लंबी लाइन में लगे रहे. मौसम विभाग ने मंगलवार 9 मई को भी धाम में मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है.

केदारनाथ धाम में इस बार बर्फबारी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. धाम में अभी भी बर्फबारी जारी है. हालांकि, बर्फबारी के बाद भी भक्त बड़ी संख्या में केदारनाथ पहुंच रहे हैं और बर्फ के बीच दर्शनों के लिए लाइन में खड़े हो रहे हैं. सोमवार सुबह धाम में मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद मौसम अचानक खराब हो गया और धाम में बर्फबारी शुरू हो गई. बर्फबारी के चलते दोपहर बाद हेली सेवाओं का संचालन भी ठप हो गया.

वहीं, दूसरी ओर 14 दिन की यात्रा में एक लाख 90 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं और केदारनाथ धाम आने वाले भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले दिनों लगातार हुई बर्फबारी के कारण धाम में व्यवस्थाएं नहीं बन पा रही थीं, लेकिन दो दिनों तक मौसम के साथ देने के बाद कुछ व्यवस्थाएं यहां पर बना दी गई हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन 15 तक बंद, बदरीनाथ में बर्फबारी

हालांकि, लगातार बिगड़ रहे मौसम के बाद भी धाम में व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा रहा है. सबसे पहले यहां यात्रियों के लिए रहने की सुविधा की जा रही है. अभी तक केदारनाथ धाम से बेस कैंप तक आठ से दस हजार के बीच यात्रियों के रहने की सुविधा है. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मौसम लगातार बिगड़ रहा है, बावजूद इसके धाम में व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैं. केदारनाथ धाम से लेकर बेस कैंप तक वर्तमान समय में आठ से दस हजार के बीच लोगों के लिए रहने और खाने की समुचित व्यवस्था की गई है.

केदारनाथ में अब तक 12 तीर्थयात्रियों की मौतःकेदारनाथ धाम में अभी तक यानी इन 14 दिनों में 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. जबकि, 6 गंभीर मरीजों को केदारनाथ धाम से एयर लिफ्ट किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने 60 साल से ज्यादा उम्र के श्रद्धालुओं को पैदल यात्रा न करने की अपील की है. अभी तक 500 मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा दी जा चुकी है.

Last Updated : May 8, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details