दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साल 2019 के बाद जम्मू कश्मीर में भारी निवेश के दावे 'झूठे' : महबूबा - जम्मू कश्मीर की खबर

पीडीपी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि आप झूठ से बच नहीं सकते, सच हमेशा सामने आएगा. वह जम्मू-कश्मीर में साल वार निवेश पर सरकार के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं.

Mehbooba Mufti
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

By

Published : Dec 19, 2022, 5:58 PM IST

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने सोमवार को दावा किया कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में भारी निवेश होने का सरकार का दावा 'झूठा' है.

महबूबा ने ट्विटर पर कहा, 'अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद जम्मू कश्मीर में भारी निवेश आने के भारत सरकार के बड़े-बड़े दावों के बावजूद, संसद में उनकी ओर से पेश आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. वर्ष 2017-2018 में 840 करोड़ रुपये की तुलना में 2021-22 में 376 करोड़ रुपये आए. आप झूठ से बच नहीं सकते, सच हमेशा सामने आएगा.'

पूर्व मुख्यमंत्री पिछले पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर में साल वार निवेश पर सरकार के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं. केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष राज्य के दर्जे को रद्द कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.

पढ़ें- भाजपा सरकार कश्मीरी पंडितों की रक्षा करने में विफल रही: महबूबा मुफ्ती

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details