दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आफत की बारिश: भारी बारिश के चलते पानी-पानी हुआ सिनेमाघर - दिलसुखनगर

मूसलाधार बरसात ने हैदराबाद शहर में लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी है. भारी बारिश से जनजीवन ठप हो गया है.देर रात भारी भारी के चलते दिलसुखनगर स्थित शिव गंगा सिनेमाघर में पानी घुस गया. सिनेमाघर के अंदर पानी ही पानी हो गया. इस दौरान सिनेमाघर के पार्क में खड़ी दो-पाहिया बाइके गिर गई

आफत की बारिश
आफत की बारिश

By

Published : Oct 9, 2021, 8:06 PM IST

हैदराबाद:देश भर में मौसम अलग-अलग रंग रूप में दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में हैदराबाद में शुक्रवार देर रात तकरीबन तीन घंटे लगातार भारी बारिश हुई. भारी बारिश के चलते स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वही, लगातार बारिश के चलते शहर में बाढ़ जैसी स्थित हो गई. भारी बारिश से वाहन चालकों को यातायात की समस्या का सामना करना पड़ा.

सिनेमाघर में चल रहा था पहला शो

देर रात भारी भारी के चलते दिलसुखनगर स्थित शिव गंगा सिनेमाघर में पानी घुस गया. सिनेमाघर के अंदर पानी ही पानी हो गया. इस दौरान सिनेमाघर के पार्क में खड़ी दो-पाहिया बाइके गिर गई. बाइकों के गिरने से सिनेमाघर के दीवार काफी क्षतिग्रस्त हो गए. वही, दर्शक शो पूरा देखकर बाहर निकले तो बाइकों के देख हैरान हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details