देवप्रयाग :दशरथ डांडा पर्वत पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है. जलभराव के कारण थाना देवप्रयाग कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत शांति बाजार में बड़े-बड़े बोल्डरों और पानी में आए मलबे से कैन्तुरा स्वीट शॉप, असवाल ज्वेलर्स, कंट्रोल की दुकान एवं आईटीआई को भारी नुकसान पहुंचा है. जरीन खान की फर्नीचर की दुकान व भट्ट पूजन सामग्री की दुकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई.
उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही - Devprayag cloudburst news
टिहरी जिले के दशरथ डांडा पर्वत में बादल फटा है. बादल फटने से मलबा नीचे देवप्रयाग में आ गया. जिससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. राहत की बात ये है कि कोई जनहानि नहीं हुई है.
उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही
थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त इमारतों के आस-पास के लोगों को हटाया गया है. सभी लोगों को थाना प्रांगण एवं बस अड्डा प्रांगण में रुकवाया गया है.
थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत क्षेत्र में लगातार बने हुए हैं. श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो चुकी है. वर्तमान में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है.