बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले की भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे बाखासर और उसके आसपास के कई गांवों में सोमवार रात तेज धमाके की आवाज सुनाई (Heavy blast sound heard in Barmer near Indo Pak border) दी. सीमा सुरक्षा बल के साथ ही पुलिस ने भी धमाके की आवाज की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान सीमा से सटे बाखासर गांव में रात 9 बजे के आसपास अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. धमाका इतना तेज हुआ कि 50 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी जिसके चलते बाड़मेर, जालोर सहित गुजरात से सटे सीमावर्ती गांवों में इसकी चर्चा होने लगी.