दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Hillary Clinton : 'जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली गर्मी महिला कामगारों के लिए अतिरिक्त चुनौती' - पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) ने गुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली गर्मी ने महिला कामगारों के लिए अतिरिक्त चुनौती पेश की है.

Hillary Clinton
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन एक कार्यक्रम के दौरान

By

Published : Feb 5, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 8:42 PM IST

अहमदाबाद : अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) ने रविवार को यहां कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली गर्मी अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिला कामगारों के लिए एक अतिरिक्त चुनौती बन गई है.

उन्होंने कहा कि एक 'ग्लोबल क्लाइमेट रेजिलिएंस फंड' इस चुनौती से निपटने में मददगार साबित होगा. हिलेरी क्लिंटन ने गुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन अपनी तरह के पहले 'क्लाइमेट रेजिलिएंस फंड' की घोषणा की.

अहमदाबाद में 'सेल्फ इम्पावर्ड वीमेन एसोसिएशन' (सेवा) के सदस्यों को संबोधित करते हुए क्लिंटन ने कहा, 'एक समूह 'क्लाइमेट रेजिलिएंस फंड' शुरू करने में मदद करने के लिए एकजुट हुआ है, जो दुनिया में अपनी तरह का पहला कोष होगा.'

क्लिंटन ने 'सेवा' के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'आप कई बाधाओं से पार पा चुकी हैं, कई अवरोधकों को तोड़ चुकी हैं. लेकिन, अब आपके सामने एक अतिरिक्त चुनौती है और वह चुनौती जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली गर्मी की है.'

उन्होंने कहा, 'चाहे आप निर्माण क्षेत्र में हों या कचरा निस्तारण करने के काम में हों या किसान हों या रेहड़ी-पटरी वाले हों, बेतहाशा बढ़ती गर्मी आजीविका कमाने में आपके लिए एक अतिरिक्त चुनौती साबित होगी, जिसका समाधान करने में 'सेवा' आपकी सहायता करने का प्रयास करेगा.'

'ग्लोबल क्लाइमेट रेजिलिएंस फंड' पर बोलते हुए हिलेरी ने कहा क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव, रॉकफेलर फाउंडेशन रेजिलिएंस सेंटर, अल्गोरंड फाउंडेशन, काउंसिल फॉर इनक्लूसिव कैपिटलिज्म और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन सेवा के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सेवा के साथ ये कुछ भागीदार होंगे जो इस अत्यंत महत्वपूर्ण चुनौती का समाधान करना शुरू करेंगे. हम अगले महीनों और वर्षों में 'सेवा' और इन सभी प्रतिबद्ध संगठनों और अन्य जो इसमें शामिल होंगे, के साथ काम करने जा रहे हैं, क्योंकि यह केवल 'सेवा' के लिए कोई समस्या नहीं है.

पढ़ें- Voice of Global South summit : भारत पर्यावरण में सुधार के लिए प्रतिबद्ध - भूपेंद्र यादव

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 5, 2023, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details