बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने पुत्र पर तलवार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामूली विवाद में पिता ने अपने इकलौते बेटे की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, आरोपी ने हत्या के बाद थाने में जाकर पूरी आपबीती बताई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी ने बताया कि अरथुना कस्बे में घरेलू झगड़ों के चलते पिता भंवर सिंह ने सोते हुए अपने बेटे 34 वर्षीय नरेंद्र सिंह पर तलवार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को डिटेन कर लिया है.
बेटे की हत्या कर पिता पहुंचा थाने : मामला बांसवाड़ा के अरथुना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने इकलौते पुत्र की हत्या कर दी. बाद में आरोपी ने खुद थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया. अरथुना निवासी देवी सिंह चौहान ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भाई भंवर सिंह का बेटा नरेंद्र सिंह गुजरात में काम करता था. करीब दो साल पहले वह काम छोड़ यहां आ गया. शुक्रवार रात नरेन्द्र व भंवर सिंह के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद रात को भंवर सिंह ने अपने पुत्र नरेंद्र की हत्या कर दी. अगले दिन सुबह भंवर सिंह ने देवी सिंह को बताया कि नरेंद्र परेशान करता था, मैंने तलवार से उसे मार दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को डिटेन कर लिया है.