जयपुर :राजस्थान का 10वां हार्ट ट्रांसप्लांट (10th heart transplant of Rajasthan) जयपुर में किया जा रहा है. अगर यह सफल रहा है तो गुरुग्राम निवासी भूपेंद्र का दिल जयपुर में धड़केगा. यह हार्ट ट्रांसप्लांट जयपुर के इटरनल हार्ट केयर हॉस्पिटल (Eternal Heart Care Hospital) में किया जा रहा है. एयर एंबुलेंस के जरिए हार्ट जयपुर लाया गया है.
Heart Transplant in Jaipur: एयर एंबुलेंस से लाया गया गुरुग्राम के भूपेंद्र का दिल
गुरुग्राम निवासी भूपेंद्र की मौत के बाद उनका हार्ट एयर एंबुलेंस के माध्यम से जयपुर लाया गया है. यहां के इटरनल हार्ट केयर हॉस्पिटल (Eternal Heart Care Hospital) में हार्ट ट्रांसप्लांट किया जा रहा है. अगर यह हार्ट ट्रांसप्लांट सफल होता है तो भूपेंद्र का दिल जयपुर में धड़केगा. राजस्थान का 10वां Heart Transplant, अब जयपुर में धड़केगा
दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम निवासी 25 वर्षीय भूपेंद्र एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करया गया, लेकिन इस बीच चिकित्सकों ने भूपेंद्र को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. ऐसे में भूपेंद्र का हार्ट एयर एंबुलेंस के माध्यम से जयपुर लाया गया. जयपुर एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भूपेंद्र का हार्ट अस्पताल तक लाया गया. जयपुर एयरपोर्ट से अस्पताल तक महज तीन मिनट में हार्ट पहुंचा दिया गया. अस्पताल के सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. अजीत बाना के नेतृत्व में हार्ट ट्रांसप्लांट शुरू (Heart Transplant in Jaipur) किया गया है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में पहली बार एयर एंबुलेंस के माध्यम से हार्ट को ट्रांसप्लांट के लिए लाया गया है.