हैदराबाद: मनु की यह कहानी ठीक-ठीक किसी फिल्म की कहानी की तरह है जहां एक ही परिवार के लोग एक दूसरे से बीमारी छिपा रहे हैं. और यह समझ रहे हैं कि इस बारे में पता चलने पर उनको दुख नहीं हो. यह कहानी हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में कार्यरत न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए लोगों से साझा की. एक बच्चे ने अपनी बीमारी को लेकर मम्मी-पापा के लिए डॉक्टर से जो गुजारिश की वो सुनकर ना सिर्फ डॉक्टर बेहद भावुक हो गए बल्कि आपके आंखों में भी आंसू आ जाएंगे.
दरअसल हैदराबाद में एक 6 साल के मासूम बच्चे मनु को कैंसर जैसी घातक बीमारी हो गई. डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता ने लिखा कि कुछ महीने पहले जब मैं ओपीडी में था.. एक युवा जोड़ा आया. उन्होंने कहा कि उनका छह साल का बेटा मनु बाहर है. मनु को कैंसर है. उन्होंने डॉक्टर से विनती की कि उन्हें यह न बताएं. उसके बाद वे मनु को ले आए. उसकी मेडिकल जांच रिपोर्ट की जांच करने पर पता चला कि बच्चे को चौथी स्टेज में खतरनाक ब्रेन कैंसर 'ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफोर्मी' है.
पढ़ें: कंझावला केस में कार मालिक गिरफ्तार, अंकुश अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर
कुछ महीनों से ज्यादा जीवित रहना मुश्किल है. दिमाग के बाएं हिस्से में हुए इस कैंसर की वजह से दायां हाथ और पैर लकवाग्रस्त हो गया. कुछ देर बाद मनु के कहने पर उसके माता-पिता बाहर चले गए. डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा कि मनु को व्हीलचेयर पर लाया गया था, वह मुस्करा रहा था, आत्मविश्वास से भरा हुआ और स्मार्ट दिखाई दे रहा था. 6 साल के बच्चे ने मुझसे कहा कि मुझे ग्रेड 4 का कैंसर है और मैं केवल 6 महीने और जीऊंगा, मेरे माता-पिता को इस बारे में मत बताना, डॉक्टर मैंने आईपैड पर बीमारी के बारे में सब कुछ पढ़ा है और मुझे पता है कि मैं केवल 6 महीने और जीवित रहूंगा, लेकिन मैंने अपने माता-पिता को नहीं बताया है, क्योंकि वे परेशान हो जाते, वे मुझे बहुत प्यार करते हैं, कृपया उनके साथ बीमारी की जानकारी साझा न करें.