दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Video : दगाबाज़ हो गया है दिल, फरीदाबाद में नगर कीर्तन के दौरान सेवादार की हार्ट अटैक से मौत - फरीदाबाद में सेवादार की हार्ट अटैक से मौत

क्या आपका दिल सेहतमंद है. कहीं आपका दिल दगा तो नहीं देने वाला. ऐसा हम डराने के लिए नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये आज की हकीकत है. जिस तरह से देश में हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं उससे हर कोई हैरान-परेशान है. ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है फरीदाबाद में जहां नगर कीर्तन में शामिल एक सेवादार को अचानक से हार्ट अटैक आता है और उसकी मौत हो जाती है. पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो चौंकाने वाला है.

Heart Attack Faridabad Sewadar death in nagar kirtan person died of Sudden heart attack serving sri guru granth sahib Haryana News
फरीदाबाद में नगर कीर्तन के दौरान सेवादार की हार्ट अटैक से मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 5:50 PM IST

फरीदाबाद में नगर कीर्तन के दौरान सेवादार की हार्ट अटैक से मौत

फरीदाबाद :आजकल दिन पर दिन हार्ट अटैक के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं. कभी जिम में कसरत करने के दौरान तो कभी बारात में नाचने के दौरान लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है. पहले के मुकाबले ऐसे मामले आजकल ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. चाहे वो सेहत का बेहतरीन ख्याल रखने वाला कोई बॉलीवुड एक्टर हो या आम आदमी, अचानक से दिल का दौरा पड़ने से मौत की दुखद ख़बरें आ रही है.

नगर कीर्तन के दौरान हार्ट अटैक :अब हरियाणा के फरीदाबाद में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है. यहां नगर कीर्तन के दौरान एक सेवादार की अचानक आए हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसकी तस्वीरें किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली. आप भी तस्वीरें देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे. कोई सोच भी नहीं सकता था कि अचानक से ऐसा हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद में सोमवार को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था. शहर के गुरुद्वारा श्री चंद्र साहब से नगर कीर्तन निकाला जा रहा था. हज़ारों की तादाद में सेवादार इसमें मौजूद थे और सेवा कर रहे थे. इस दौरान पालकी साहिब की सेवा 65 वर्षीय भारत भूषण खरबंदा भी कर रहे थे.

अचानक से सीने में तेज़ दर्द :वीडियो में कैद तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भारत भूषण खरबंदा पूरी तरह से सेवा में लीन हैं और श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर चोला चढ़ाते हैं. बस इसके बाद ही उन्हें अचानक से दिल में तेज़ दर्द होने लगता है और वे बेसुध होकर गिर पड़ते हैं. इसके बाद वहां मौजूद सेवादारों ने उन्हें तेज़ी से अस्पताल पहुंचाया पर डॉक्टर उनकी ज़िंदगी बचा ना सके. इस घटना को देख हर कोई हैरान है. इस पूरी घटना के बाद से सभी सेवादारों में शोक की लहर है. वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है, जब कैमरे में हार्ट अटैक से मौत रिकॉर्ड हुई हो, लगातार इस तरह के मामले सामने आते जा रहे हैं. अब ऐसे में जरूरत है कि अपने दिल का ख़ास ख्याल रखा जाए क्योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया को पता नहीं कब दिल आपको दगा दे जाए.

ये भी पढ़ें :पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को आया हार्ट अटैक, पलक झपकते ही हो गई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details