दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक के वकील को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक के वकील को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

खान सौलत हनीफ की रिमांड अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है.
खान सौलत हनीफ की रिमांड अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है.

By

Published : Apr 27, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Apr 27, 2023, 6:15 PM IST

प्रयागराज :बाहुबली अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में सुनवाई के बाद खान सौलत हनीफ को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 मई की तारीख तय कर दी गई है. अब दस मई को मामले की अगली सुनवाई होगी.

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को गुरुवार को जनपद न्यायालय में पेश किया गया. यहां पर कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इससे पहले उमेश पाल के अपहरण के मामले में 28 मार्च को खान सौलत हनीफ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है.

पुलिस ने अतीक के इस वकील को उमेश पाल की हत्या के केस में भी आरोपित कर दिया है. इसके बाद कोर्ट में आज उसी केस की सुनवाई थी जिसके बाद कोर्ट ने अतीक अहमद के वकील को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया है.

वहीं, इस मामले में पुलिस की तरफ से कस्टडी रिमांड की अर्जी पर कोई पक्ष नहीं रखा गया था. इस कारण कस्टडी रिमांड अर्जी पर कोई सुनवाई नहीं हुई. बताया जा रहा है की पुलिस की तरफ से जल्द ही कोर्ट में कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की जाएगी.

वकील पर रेकी और मुखबिरी करने का आरोप :उमेश पाल हत्याकांड में खान सौलत हनीफ ने कचहरी से उमेश पाल की गतिविधियों की जानकारी साझा की थी. खान सौलत हनीफ को उमेश पाल ने अपने अपहरण केस में भी अतीक के साथ नामजद आरोपी बनाया था. इसी केस में अतीक के साथ खान सौलत हनीफ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. खान सौलत हनीफ 28 मार्च से नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

यह भी पढ़ें :उमेश पाल की मुखबिरी में शामिल था एक और वकील, असद ने शूटरों को भेजी थीं तस्वीरें

Last Updated : Apr 27, 2023, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details