दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

23 फरवरी को होगी ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुनवाई - petition to cancel the offline board examinations

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई और अन्य बोर्ड की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुनवाई बुधवार को करेगा.

petition to cancel the offline board examinations
ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुनवाई

By

Published : Feb 22, 2022, 2:36 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय(Supreme court) ने मंगलवार को कहा कि वह 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई(petition to cancel the offline board examinations of class 10th, 12th) और अन्य बोर्ड की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर बुधवार सुनवाई को करेगा.

न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार की खंडपीठ ने कहा कि याचिका की अग्रिम प्रति केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और अन्य संबंधित प्रतिवादियों के स्थायी वकील को दे दी जाए. इस मामले को याचिकाकर्ता अनुभा श्रीवास्तव सहाय की ओर से पेश वकील ने रखा और पीठ से इस पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया.

यह भी पढ़ें-रिलायंस के साथ लेन-देन अप्रूवल के लिए फ्यूचर रिटेल दिल्ली हाईकोर्ट में करेगा अपील, सुप्रीम कोर्ट से मिली अनुमति

याचिका में सीबीएसई और अन्य शिक्षा बोर्ड को अन्य माध्यमों से परीक्षा कराने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. सीबीएसई और अन्य शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए ऑफलाइन माध्यम से बोर्ड परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव दिया है. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 26 अप्रैल से बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details