लखनऊ :बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों की रिमांड पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी. एक दिन पहले यूपी एटीएस ने नई दिल्ली के जामिया नगर से जहांगीर और उमर गौतम नाम के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी यूपी में धर्मांतरण कराने में बड़ी भूमिका निभाई है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान इसमें इस्लामिक दावा सेंटर नाम की संस्था का नाम सामने आया है, जिसका संचालन उमर गौतम कर रहा था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर गैर मुस्लिम लोगों के धर्मांतरण की सूचनाएं लगातार एटीएस को मिल रही थी. वहीं मूक बधिर छात्रों, कमजोर आय वर्ग के लोगों को नौकरी, शादी का लालच देकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा था. इसके साथ-साथ महिलाओं का भी धर्मांतरण कराया गया. इसके लिए आईएसआई और विदेशों से फंडिंग भी हो रही थी. एटीएस ने जामिया नगर नई दिल्ली से जहांगीर और उमर गौतम नाम के दो ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
इन पर आरोप है कि इन लोगों ने प्रदेश में धर्मांतरण कराने में बड़ी भूमिका निभाई है. वहीं एटीएस के द्वारा जहांगीर और उमर गौतम से पूछताछ में यह भी जानकारी हाथ लगी है कि इसमें इस्लामिक दावा सेंटर नाम की संस्था शामिल हैं, जिसका संचालन उमर गौतम कर रहा था. वहीं उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से संचालित नोएडा डेफ सोसायटी के 117 मूक बधिर बच्चों को नौकरी, शादी का लालच देकर धर्मांतरण कराया गया.