मुंबई:बंबई उच्च न्यायालय उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की उस याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है, जिसमें मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में पांच अक्टूबर को दशहरा रैली का आयोजन करने की अनुमति देने की मांग की गई है. तत्काल सुनवाई का अनुरोध करने वाली इस याचिका को बुधवार को न्यायमूर्ति आर डी धनुका और न्यायमूर्ति कमल खाता की खंडपीठ के समक्ष पेश किया गया. पीठ ने मामले की सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार का दिन मुकर्रर किया.
याचिका में कहा गया है कि पार्टी उच्च न्यायालय का रुख करने के लिए मजबूर हुई है, क्योंकि मुंबई नगर निकाय ने रैली की अनुमति के लिए अगस्त में भेजी गई उसकी अर्जियों पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है. उद्धव गुट ने अपनी याचिका में कहा कि शिवसेना 1966 से हर साल शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन कर रही है और बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) ने हमेशा इसकी अनुमति दी है.