नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट अर्जुन अवार्ड और पूर्व पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन राज कुमार को टोक्यो पैरालंपिक गेम्स के मिक्स्ड डबल्स मैच में भेजने की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा. मामले की सुनवाई जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच करेंगी.
राज कुमार ने टोक्यो ओलंपिक गेम्स के बैडमिंटन में मिक्स्ड डबल्स एसएल-3 और एसयू 5 इवेंट में पारुल डालसुखभाई परमार के साथ शामिल करने की मांग की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील सन्नी सिंगला ने कहा है कि टोक्यो पैरालंपिक रैंकिंग की पिछले 20 मई को जारी सूची में राज कुमार और पारुल को 2360 अंकों के साथ छठी रैंकिंग मिली है. उस सूची में प्रमोद भगत और पलक कोहली को 50 अंकों के साथ 31वीं रैंक मिली है. प्रमोद भगत भारत के पुरुष सिंगल मुकाबले एसएल-3 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
पूर्व पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन राज कुमार की मांग पर सुनवाई आज - पूर्व पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन राज कुमार
दिल्ली हाईकोर्ट अर्जुन अवार्ड और पूर्व पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन राज कुमार को टोक्यो पैरालंपिक गेम्स के मिक्स्ड डबल्स मैच में भेजने की मांग करनेवाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा. मामले की सुनवाई जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच करेंगी.
दिल्ली हाईकोर्ट
पढ़ें :सेमीफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम की जीत से झूम उठा बॉलीवुड, दे रहा बधाईयां
पलक कोहली महिला सिंगल एसयू-5 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. पलक कोहली महिला डबल्स एसएल-3एसयू-एस इवेंट में पारुल के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. याचिका में कहा गया है कि पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की चयन समिति ने छठी रैंकिंग के जोड़े को छोड़कर 31वीं रैंकिंग के जोड़े का चयन कर याचिकाकर्ता के साथ अन्याय किया है.