वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्रवाई के दौरान वजू स्थल पर मिले शिवलिंग पर आपत्तिजनक बयान बाजी करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), एआईएआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) सहित अन्य अज्ञात पर मुकदमा सुनने योग्य है या नहीं, इस पर आज जिला कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
एसीजेएम पंचम उज्जवल उपाध्याय की अदालत में अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने आवेदन दाखिल किया था. उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सहित अंजुमन इंतजामियां मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों समेत यहां नमाज पढ़ने जाने वाले 2000 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी.