दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंबानी परिवार की सुरक्षा से संबंधित मामले में केंद्र की याचिका पर कल सुनवाई - मुकेश अंबानी न्यूज़

सुप्रीम कोर्ट में उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने से संबंधित मामले में केंद्र की याचिका पर 28 जून को सुनवाई होगी.

Hearing on June 28 on the Centre's plea in the matter related to the security of the Ambani family
अंबानी परिवार की सुरक्षा से संबंधित मामले में केंद्र की याचिका पर कल सुनवाई

By

Published : Jun 27, 2022, 1:51 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 4:07 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने से संबंधित मामले में त्रिपुरा उच्च न्यायालय के आदेशों के खिलाफ दाखिल केंद्र सरकार की याचिका पर 28 जून को सुनवाई के लिए सहमति जताई है.

उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को अंबानी, उनकी पत्नी व बच्चों को होने वाले खतरे की आशंका और आकलन के संबंध में गृह मंत्रालय के पास रखी वह मूल फाइल पेश करने का निर्देश दिया था, जिसके आधार पर उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी.

सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे.बी. पर्दीवाला की अवकाशकालीन पीठ को बताया कि उच्च न्यायालय को जनहित याचिका पर सुनवाई करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार की सिफारिश पर केंद्र द्वारा अंबानी परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने से त्रिपुरा सरकार का कोई लेना देना नहीं है.

मेहता ने कहा कि वह चाहते हैं कि अपील पर जल्द सुनवाई हो क्योंकि उच्च न्यायालय ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को अंबानी परिवार को होने वाले संभावित खतरे के संबंध में मूल दस्तावेजों के साथ मंगलवार को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है. साथ ही उच्च न्यायालय ने कहा है कि अब और स्थगन नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: उद्धव सरकार को झटका, SC में शिंदे गुट ने समर्थन वापसी की दी अर्जी

त्रिपुरा उच्च न्यायालय ने विकास साहा नामक व्यक्ति की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर 31 मई और 21 जून को दो अंतरिम आदेश पारित किए थे. अदालत ने केंद्र सरकार को अंबानी, उनकी पत्नी व बच्चों को होने वाले खतरे की आशंका और आकलन के संबंध में गृह मंत्रालय के पास रखी वह मूल फाइल पेश करने का निर्देश दिया था, जिसके आधार पर उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 27, 2022, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details