नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी ने उनके बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी पर क्रिकेट एकेडमी खोलने के करार में 15 करोड़ की गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर धोनी के खिलाफ मिहिर और उनकी पत्नी सौम्या की ओर से मानहानि मुकदमा दायर किया गया है. जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट 29 जनवरी को सुनवाई करेगा. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि इस मुकदमे की जानकारी धोनी और उनकी ओर से पैरवी कर रहे लॉ फर्म को दी जाए.
दिवाकर और सौम्या ने अपनी याचिका में साल 2017 के कॉन्ट्रेक्ट के कथित उल्लंघन के संबंध में धोनी और उनकी ओर से काम करने वाले लोगों को उनके खिलाफ मानहानी के आरोप लगाने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म और मीडिया हाउस के खिलाफ स्थायी इनजंक्शन और क्षतिपूर्ति की मांग की है.