दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : 16 अप्रैल को होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई

बहुचर्चित चारा घोटाला के सजायाफ्ता दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद की ओर से दायर जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों की ओर से सहमति होने के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 अप्रैल की तिथि निर्धाारित की है.

By

Published : Apr 9, 2021, 1:52 PM IST

लालू यादव
लालू यादव

रांची : बहुचर्चित चारा घोटाला के सजायाफ्ता दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद की ओर से दायर जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सीबीआई की ओर से जवाब के लिए समय की मांग की गई. अदालत ने दोनों पक्षों की ओर से सहमति होने के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 अप्रैल की तिथि निर्धाारित की है.

जानकारी देते लालू यादव के वकील

बता दें कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों की सहमति से मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल तय की है. दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद को 7 साल की सजा दी गई है. लालू प्रसाद की ओर से बताया गया है कि आधी सजा पूरी कर ली गई है. इसीलिए उन्हें जमानत दी जाए.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

बता दें कि लालू प्रसाद को चारा घोटाला के 4 मामले देवघर के, 1 चाईबासा, 2 दुमका और 1 मामले में निचली अदालत से सजा दी गई है. जिसमें 3 मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है. यह चौथा मामला है जिसमें जमानत मिलते ही वे जेल से रिहा हो जाएंगे. फिलहाल लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने के कारण एम्स ले जाया गया है, वहीं इलाज करा रहे हैं. देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में उन्हें साढ़े 3 साल की सजा दी गई थी. जिसमें उन्हें पहले ही बेल दे दी गई है. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के दो मामले में उन्हें निचली अदालत से 5 साल की सजा दी गई थी. उस मामले में भी उन्हें जमानत दे दी गई है. अब अंतिम मामला दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामला का है. इसमें सीबीआई की निचली अदालत से 7 साल की सजा दी गई है. इसी मामले में जमानत याचिका दायर की गई है. जिस पर आज मामले की सुनवाई हुई.

पढ़ें -मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका पर दो सप्ताह बाद सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details