नई दिल्ली :दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) दिल्ली दंगों में मनी लाऊंड्रिंग मामले (Money Laundering Case in Delhi Riots) के सह-आरोपी अमित गुप्ता की खुद को सरकारी गवाह (government witness) बनाने के लिए दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान ताहिर हुसैन की ओर से वकील रिजवान ने कहा था कि ताहिर हुसैन के खिलाफ मीडिया में अपमानजनक खबरें चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा था कि कोर्ट के आदेश के पहले ही मीडिया ऐसी खबरें चला रहा है जैसे ताहिर हुसैन दोषी हों.
रिजवान ने कहा था कि ताहिर हुसैन विचाराधीन कैदी है, दोषी नहीं है. उन्होंने कहा था कि चार्जशीट में जो आरोप लगाए गए हैं वे महज आरोप हैं. प्रमाणित तथ्य नहीं. मीडिया की ओर से ऐसा करने से उसके निष्पक्ष ट्रायल के अधिकार (right to fair trial) का उल्लंघन होता है. रिजवान ने कोर्ट से मीडिया संगठनों को ताहिर हुसैन के खिलाफ ट्रायल चलाने से रोकने का आदेश देने की मांग की थी.