मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज सुबह 11 बजे सुनवाई होनी थी. न्यायालय में व्यस्त कार्य होने के चलते दोपहर 2 बजे बाद प्रकरण को लेकर सुनवाई हुई. लेकिन, इलाहाबाद हाईकोर्ट रजिस्टर द्वारा पत्रावली सुप्रीम कोर्ट नहीं पहुंचाई गई. इसके कारण मामले की सुनवाई टल गई. अब इस मामले में अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी. श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में सुनवाई के लिए हिंदू पक्षकार और मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता न्यायालय में सुबह 11 बजे पहुंच गए थे.
शाही ईदगाह मस्जिद मुस्लिम पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इसमें कहा गया कि हम लोगों को हाईकोर्ट इलाहाबाद जाने में असुविधा होती है. इसलिए, श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण से संबंधित सभी केस जनपद के न्यायालय स्थानांतरण कर दिए जाएं और वहीं सुनवाई हो. मथुरा न्यायालय में श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण से संबंधित 12 याचिकाएं फिलहाल विचाराधीन हैं.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि हिंदू पक्षकार की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई कि सभी मामले की सुनवाई प्रतिदिन इलाहाबाद हाईकोर्ट नियमित रूप से करे. इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष को ऐतराज हुआ और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया.